• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update 23 september
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (08:22 IST)

बिहार से केरल तक भारी बारिश का अलर्ट, देश में कब होगी मानसून की विदाई

बिहार से केरल तक भारी बारिश का अलर्ट, देश में कब होगी मानसून की विदाई - weather update 23 september
Weather Update : मध्यप्रदेश, बिहार, केरल समेत देश के कई राज्यों तेज बारिश का दौर जारी। ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में कई स्थानों पर शनिवार को भी जमकर बारिश हो सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि देश में मानसून की विदाई कब होगी?
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, केरल और सिक्किम में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं केरल के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
 
मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड सहित उत्तरी जिलों में आने वाले घंटों में तूफान, मध्यम बारिश और भारी बारिश होने की संभावना है।
 
मौसम विभाग ने आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
 
आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
 
ओडिशा में कहां होगी बारिश : आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया कि ओडिशा के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होगी। शनिवार सुबह 8.30 बजे तक झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, क्योंझर, मलकानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा (7 सेमी से 11 सेमी) होने का अनुमान है।
 
पश्चिम बंगाल में कैसा रहेगा मौसम : मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा, पूर्व वर्धमान, हुगली, हावड़ा, कोलकाता, उतरी एवं दक्षिणी 24 परगना जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलीमपोंग और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
 
Monsoon
कब लौटेगा मानसून : आईएमडी ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तर पश्चिम भारत से वापसी 25 सितंबर के आसपास शुरू होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम और आसपास के पश्चिम मध्य भारत में कम बारिश की गतिविधियां अगले 5 दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां 25 सितंबर के आसपास अनुकूल होंगी। इस वर्ष मानसून की देर से वापसी लगातार 13वीं बार देरी से वापसी है।
 
आमतौर पर, दक्षिण पश्चिम मानसून एक जून तक केरल में दस्तक देता है और इसका प्रसार 8 जुलाई तक पूरे देश में हो जाता है। इसकी वापसी 17 सितंबर के आसपास उत्तर पश्चिम भारत से शुरू होती है जो 15 अक्टूबर तक पूरी हो जाती है।
 
भारत में इस मानसून सीजन के दौरान अब तक 780.3 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 832.4 मिलीमीटर होती है। दीर्घावधि औसत (एलपीए) का 94 प्रतिशत से 106 प्रतिशत के बीच वर्षा को सामान्य माना जाता है।
Edited by : Nrapendra Gupta