बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather update
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जुलाई 2020 (09:45 IST)

Weather update : यूपी, बिहार में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, यहां होगी हल्की बारिश

Weather update : यूपी, बिहार में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, यहां होगी हल्की बारिश - Weather update
नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली में आज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इससे पहले यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की वजह से पारा कुछ नीचे हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले चार दिनों के दौरान भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान है। वहीं दूसरी ओर असम में बाढ़ ने 15 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया है और 25 लोगों की जान ले ली।

खबरों के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों, उत्तरी और मध्य राजस्थान में कुछ स्थानों पर मानसून की हलचल बढ़ सकती है। तमिलनाडु और लक्षद्वीप में कमजोर मानसून के बीच हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। पश्चिमी राजस्थान में मानसून कमजोर नजर आ रहा है।

झारखंड की राजधानी रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में चार जुलाई तक बादल छाए रहेंगे। बिहार में बुधवार व गुरुवार को राजधानी के ऊपर बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 4 दिनों के दौरान भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान है।

असम में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की वजह से पारा कुछ नीचे रहा। असम में बाढ़ से प्रभावित कुल 25 जिलों में से दो जिले- उदलगुरी और कामरूप (शहर) में बाढ़ का पानी कम हुआ। बाढ़ ने 15 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया है और 25 लोगों की जान ले ली।

धेमाजी, लखीमपुर, विश्वनाथ, चिरांग, नलबाड़ी, बारपेटा, बोंगईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सालमारा, गोलपारा, कामरूप, मोरीगांव, होजई, नौगांव, गोलाघाट, जोरघाट, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई।  इस क्षेत्र में भारी बारिश दर्ज की गई है। गुजरात के अलावा बिहार में भी आसमानी आफत ने 11 लोगों की जान ले ली।
ये भी पढ़ें
राजौरी जिले में सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर