मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather conditions
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (11:43 IST)

weather prediction : अगले एक हफ्ते तक देश में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

weather prediction : अगले एक हफ्ते तक देश में कैसा रहेगा मौसम का हाल? - Weather conditions
नई दिल्ली। हरियाणा और पंजाब में कड़ाके की सर्दी जारी है। श्रीनगर में शनिवार की रात न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान 0 से नीचे 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो घाटी में सबसे सर्द स्थान रहा।
आने वाले हफ्तों में कैसा रहेगा मौसम का हाल। मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार फिलहाल अगले कुछ दिनों तक कोई प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पर नहीं आने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ लद्दाख के पूर्वी हिस्सों पर पहुंच गया है। अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
 
मैदानी भागों में पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि सुबह के समय धुंध और मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी हवाएं उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में तेज हो जाएंगी। इससे दिल्ली प्रदूषण में कमी आने की संभावना है।
 
स्काईमेट वेबसाइट के मुताबिक उत्तरप्रदेश में 24 दिसंबर तक बारिश होगी। राज्य में 1-2 जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। 25 दिसंबर को तापमानों में गिरावट होगी। सुबह ठंडी रहेगी।
 
स्काईमेट के अनुसार 26 दिसंबर तक बारिश की गतिविधियां मध्यप्रदेश पर जारी रहेंगी। भोपाल से लेकर गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, ग्वालियर, मुरैना, सतना, दमोह, उज्जैन, पन्ना, रीवा, सीधी, होशंगाबाद, जबलपुर व शहडोल सहित कई शहरों में वर्षा हो सकती है।
ये भी पढ़ें
Live commentary : झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम