रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Warrant issued against Sambit Patra

संबित पात्रा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में वारंट जारी

Sambit Patra
भाजपा के पूर्व प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में चालान पेश किया गया है। पात्रा को पुलिस द्वारा आरोपी नहीं बनाए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था।

संबित पात्रा को पुलिस द्वारा आरोपी नहीं बनाए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर मिश्रा की ओर से अधिवक्ता यावर खान ने मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके की कोर्ट में परिवाद दायर किया था, जिस पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए संबित पात्रा को गिरफ़्तार नहीं करने पर पत्र जारी कर शीघ्र कार्रवाई बाबत आदेशित किया था।

जिस पर पुलिस ने दिनांक 26 दिसंबर 2018 को संबित पात्रा सहित भाजपा के चुनाव प्रभारी एसएस उप्पल के विरुद्ध कोर्ट में चालान पेश किया। सीजेएम कोर्ट में 26 दिसंबर को एसएस उप्पल ने अपनी ज़मानत ली और संबित पात्रा के विरुद्ध कोर्ट ने ज़मानती वारंट जारी किएI
ये भी पढ़ें
वैश्विक स्तर पर सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी हुई महंगी