शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. VVPet machine
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मई 2018 (00:37 IST)

भीषण गर्मी भी हो सकती है मशीनों में खराबी की वजह : चुनाव आयोग

भीषण गर्मी भी हो सकती है मशीनों में खराबी की वजह : चुनाव आयोग - VVPet machine
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों की दर्जनभर लोकसभा और विधानसभा सीटों पर सोमवार को हो रहे उपचुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए आशंका जताई है कि अत्यधिक गर्मी भी इसकी वजह हो सकती है।
 
 
सूत्रों के मुताबिक आयोग ने संभावना जताई है कि वीवीपेट मशीनों को लाने-ले जाने में कर्मचारियों के लापरवाहीपूर्ण रवैए की वजह से इनमें गड़बड़ी पैदा हुई होगी। आयोग ने कहा कि अत्यधिक गर्मी के कारण मशीनें गरम होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। 
 
इससे पहले सपा, रालोद और कांग्रेस के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल और भाजपा नेताओं ने मतदान के दौरान ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों में गड़बड़ी का मामला आयोग के समक्ष उठाया। सूत्रों के अनुसार आयोग ने इन दलों के नेताओं को कुछ मतदान केंद्रों पर वीवीपेट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों पर जरूरी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
 
आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि ईवीएम में कोई अनियमितता नहीं पाई गई। जहां तक वीवीपेट में गड़बड़ी का सवाल है तो पहली बार तैनात कर्मचारियों द्वारा ईवीएम का संचालन करना, अत्यधिक गर्मी, धूप में वीवीपेट मशीनों का रखा जाना और इन्हें लाने-ले जाने में लापरवाही बरतना आदि इसके संभावित कारण हो सकते हैं।
 
आयोग ने इन शिकायतों की तह में जाकर गड़बड़ियों के मूल कारण का विश्लेषण कर भविष्य में स्थिति को बेहतर बनाने का भरोसा दिलाया। आयोग ने आश्वस्त किया है कि वीवीपेट से जुड़ी शिकायतों की पुष्टि करने के बाद जिला निर्वाचन कर्मियों ने इन्हें दुरुस्त करने के लिए माकूल कार्रवाई की।
 
आयोग ने यह मामला उठाने वाले सभी दलों के नेताओं से कहा कि संबद्ध क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और पर्यवेक्षकों की इस बारे में रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि सपा नेता रामगोपाल यादव, रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने आयोग से उत्तरप्रदेश में कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा तथा महाराष्ट्र में भंडारा गोंदिया लोकसभा और पालघर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम वीवीपेट में गड़बड़ी आने की शिकायतों का मामला उठाया। इसके बाद भाजपा नेता भूपेन्द्र यादव और अरुण सिंह ने भी उपचुनाव वाले क्षेत्रों में 197 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा आयोग के समक्ष उठाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुनंदा ने थरूर को भेजे ई-मेल में कहा था, मुझे जीने की कोई इच्छा नहीं... मैं बस मौत की दुआ मांगती हूं