शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Keaton Jennings
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 मई 2018 (22:52 IST)

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम में जेनिंग्स की वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम में जेनिंग्स की वापसी - Keaton Jennings
लंदन। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को हैडिंग्ले में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज मार्क स्टोनमैन की जगह कीटोन जेनिंग्स को टीम में जगह दी है।
 
 
जेनिंग्स के रूप में 12 सदस्यीय टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है। इंग्लैंड को लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में 4 दिन के भीतर ही पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सरे की ओर से घरेलू क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे स्टोनमैन पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 13 रन ही बना पाए।
 
1 से 5 जून तक हैडिंग्ले में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है- एलिस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जो रूट, डेविड मलान, जानी बेयरस्टा, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, डोमीनिक बेस, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स। (भाषा)