मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Verbal spat broke out between 2 leaders
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 अगस्त 2021 (13:47 IST)

कृषि कानून पर सांसद हरसिमरत और कांग्रेस नेता रवनीत बिट्‍टू की बहस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कृषि कानून पर सांसद हरसिमरत और कांग्रेस नेता रवनीत बिट्‍टू की बहस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - Verbal spat broke out between 2 leaders
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर बुधवार को शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच संसद परिसर में तीखी नोकझोंक हुई। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के बीच हुई इस नोकझोंक का वीडियो वायरल हो गया।
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल संसद परिसर में कृषि कानूनों का विरोध करते हुए तख्ती लेकर खड़ी थीं। उसी दौरान वहां से गुजर रहे बिट्टू उनके पास पहुंच गए। दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
 
वीडियो में बिट्टू अकाली दल की नेता पर केंद्रीय मंत्री रहते हुए तीनों कृषि कानून पारित कराने का आरोप लगाते दिख रहे हैं, जबकि हरसिमरत इसका प्रतिवाद करती नजर आ रही हैं।
 
हरसिमरत ने ‘काले कानून रद्द करो’ के नारे भी लगाए। लोकसभा में बसपा के नेता रितेश पांडेय और कुछ अन्य सांसद भी कृषि कानूनों के विरोध में हरसिमरत के साथ खड़े थे।
ये भी पढ़ें
केरल में एक दिन में 23,000 से ज्यादा मामले, मंत्री बोलीं- कम हो रहा है कोरोना का प्रकोप