शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. union minister giriraj singh comments on sharjeel imam viral video
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जनवरी 2020 (18:18 IST)

JNU छात्र शरजिल बोला- असम को भारत से काट देंगे, गिरिराज ने कहा- कैसे मान लें इनका खून मिट्‍टी में है...

JNU छात्र शरजिल बोला- असम को भारत से काट देंगे, गिरिराज ने कहा- कैसे मान लें इनका खून मिट्‍टी में है... - union minister giriraj singh comments on sharjeel imam viral video
नई दिल्ली। JNU छात्र शरजिल इमाम के उस वीडियो पर बवाल मचा हुआ है, जिसमें उसने कहा कि हम असम को काटकर हिन्दुस्तान से अलग कर देंगे। जवाब में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्‍वीट कर कहा कि शरजिल गद्दार है। कैसे मान लूं कि इनका खून हिन्दुस्तान की मिट्‍टी में हैं। 
 
दरअसल, जेएनयू छात्र शरजिल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहा है कि हमारे पास संगठित लोग हों तो हम असम को हमेशा के लिए हिन्दुस्तान से अलग कर सकते हैं। ज्यादा नहीं तो एक-दो महीने के लिए तो असम को अलग कर ही सकते हैं। वीडियो में शरजिल कहता है कि रेलवे ट्रैक पर इतना मलबा डालो कि उसको हटाने में एक महीना लग जाए।
 
भड़के गिरिराज सिंह : दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ट्‍वीट कर शरजिल को गद्दार करार दिया है। सिंह ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि कि सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में... किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है। इन गद्दारों की यह बात (असम को काटने वाली) बात सुनकर यह कैसे मान लूं की इनका खून हिन्दुस्तान की मिट्‍टी में शामिल है। 
 
दूसरी ओर, असम सरकार ने शरजिल के इस बयान पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का फैसला किया है। असम के मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने कहा कि असम को देश से अलग करने वाला बयान आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे संज्ञान लिया है।
ये भी पढ़ें
ऑटो एक्सपो में लांच से पहले ही हिट Kia Carnival, हुई 1410 यूनिट की बुकिंग