गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uday Kotak resigns from the post of Managing Director
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (22:02 IST)

उदय कोटक ने Kotak Mahindra Bank के CEO पद से दिया इस्तीफा

उदय कोटक ने Kotak Mahindra Bank के CEO पद से दिया इस्तीफा - Uday Kotak resigns from the post of Managing Director
Uday Kotak Resigned : उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। वे अब बैंक के गैर कार्यकारी निदेशक बन गए हैं। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
 
बैंक ने साथ ही बताया कि संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की जिम्मेदारी निभाएंगे। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, बैंक की आज हुई बोर्ड बैठक में उदय कोटक के इस्तीफे पर विचार किया गया और वह एक सितंबर 2023 से बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ नहीं रहे। वह अब बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक बन गए हैं।
 
अंतरिम व्यवस्था के तहत गुप्ता 31 दिसंबर, 2023 तक प्रबंध निदेशक और सीईओ की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए आरबीआई की मंजूरी ली जानी है। बैंक ने कोटक के इस्तीफे की वजह नहीं बताई।Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
संयुक्त राष्ट्र महासभा का वार्षिक सत्र : विदेश मंत्री जयशंकर का होगा संबोधन, प्रधानमंत्री मोदी नहीं होंगे शामिल