मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. uae fulfill india oil demand
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जून 2019 (07:57 IST)

खुशखबर, नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, भारत की तेल की कमी को पूरी करेगा UAE

खुशखबर, नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, भारत की तेल की कमी को पूरी करेगा UAE - uae fulfill india oil demand
नई दिल्ली/ वॉशिंगटन। ईरान-अमेरिका के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने आश्वस्त किया है कि ईरान पर अमेरिका की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद वह भारत के लिए तेल आपूर्ति में आई किसी तरह की कमी को पूरा करेगा। भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजूदत अहमद अल बन्ना ने यह जानकारी दी।
 
भारत ने होर्मुज के जलडमरूमध्य की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है एवं उसने तेल की कीमतों को काबू में रखने के लिए ओपेक समूह के प्रमुख देश सऊदी अरब से सक्रिय भूमिका अदा करने को कहा है।
 
दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम से इतर अहमद अल बन्ना ने कहा कि 'संयुक्त अरब अमीरात ने आश्वस्त किया है कि वह (ईरान पर अमेरिका के प्रतिबंध) स्थिति के कारण तेल की होने वाली किसी भी तरह की कमी को पूरा करेगा। ऐसा पूर्व में किया जा चुका है और हम भारत सरकार को फिर से इस बात को लेकर आश्वस्त करते हैं।
 
अमेरिका द्वारा दी गई छूट समाप्त होने के बाद भारत ने इस साल मई में ईरान से तेल का आयात रोक दिया था। इसके अलावा अल बन्ना ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात दोनों देशों के बीच उड़ानों की संख्या में वृद्धि को लेकर अगले कुछ महीनों में बैठक करेंगे।
 
ईरान पर अमेरिका लगाएगा कड़ा प्रतिबंध : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रतिबंधों से ईरान के सर्वोच्च नेता और अन्य अधिकारी अमेरिकी क्षेत्र में किसी भी बैंकिंग सुविधा के लाभ नहीं उठा पाएंगे।
 
ईरान ने कहा था कि उसने गुरुवार को क्षेत्र में अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया गया है जिसके कुछ दिन बाद ट्रंप ने नए प्रतिबंध लगाने का कदम उठाया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को जवाबी सैन्य हमले के आदेश को वापस ले लिया था।
 
ट्रंप ने अपने ओवल दफ्तर में पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत में कहा कि हम ईरान या किसी भी देश के साथ संघर्ष नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपसे यह कह सकता हूं कि हम ईरान को परमाणु हथियार कभी भी हासिल नहीं करने देंगे। 
 
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने जिस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, वह ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाएगा और ईरान के सर्वोच्च नेता तथा अन्य अधिकारियों को बैंकिग सुविधा के लाभ लेने से रोकेगा। उन्होंने वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन की मौजूदगी में आदेश पर हस्ताक्षर किए।
 
ट्रंप ने कहा कि मेरे ख्याल से हमने बहुत संयम दिखाया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम भविष्य में भी सयंम दिखांएगे। उन्होंने कहा कि हम तेहरान पर दबाव बढ़ाना जारी रखेंगे।
 
यह पूछे जाने पर कि अमेरिकी ड्रोन पर ईरानी हमले के जवाब में ये प्रतिबंध लगाए गए हैं तो राष्ट्रपति ने कहा कि आप संभवत: इसे उसमें शामिल कर सकते हैं, लेकिन होने जा रहा था। उन्होंने कहा कि मैं न्यूयॉर्क में रहने वाले कई ईरानी लोगों को जानता हूं। वे शानदार लोग हैं। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
खेती करने के लिए जेल से बाहर आ सकता है डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम