निजी यात्रा पर भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे ट्रंप जूनियर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपने कारोबार के सिलसिले में भारत की यात्रा पर हैं। हालांकि ट्रंप जूनियर की यह यात्रा आधिकारिक नहीं, निजी है। वे एक आम अमेरिकी नागरिक की हैसियत से भारत के दौरे पर हैं।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि जी हां, निश्चित रूप से हम लोग इस बात से अवगत हैं कि मिस्टर ट्रंप भारत में हैं। वे अमेरिकी सरकार के अधिकारी के तौर पर नहीं बल्कि एक आम अमेरिकी नागरिक की हैसियत से निजी यात्रा पर गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति के पुत्र भारत में अपनी कारोबारी यात्रा पर हैं। वे ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं, जो भारत के विभिन्न इलाकों में हाईप्रोफाइल रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी है।
'इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट' में वे 'रीशेपिंग इंडो-पैसिफिक टाइज : द न्यू एरा ऑफ को-ऑपरेशन' पर बोलने वाले हैं। हीथर ने बताया कि ट्रंप जूनियर को सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा प्राप्त है और अमेरिकी दूतावास सीक्रेट सर्विस के साथ संपर्क में है। (भाषा)