बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PNB Scam : CBI arresten PNB GM
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (09:49 IST)

पीएनबी घोटाला : सीबीआई के शिकंजे में पीएनबी का यह बड़ा अधिकारी

PNB Scam
नई दिल्ली। सीबीआई ने पीएनबी घोटाला मामले में बैंक के महाप्रबंधक रैंक के एक अधिकारी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है।
 
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उसने राजेश जिंदल नामक एक बैंक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। जिंदल अगस्त 2009 से 2011 के बीच पीएनबी के ब्रैडी हाउस बांच का प्रभारी था। इसी के कार्यकाल में नीरव मोदी की कंपनी को बिना मंजूरी के एलओयू जारी करने का सिलसिला शुरू हुआ था। जिंदल फिलहाल पीएनबी मुख्याल में महाप्रबंधक (ऋण) के पद पर तैनात है। 
 
सीबीआई ने कल रात नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों के पांच पदाधिकारियों को भी गिरफ्तार किया था। इससे पहले जांच एजेंसी ने पीएनबी के 10 अधिकारियों तथा नीरव मोदी एवं मेहुल चौकसी की कंपनियों के 18 कर्मचारियों से दिन में पूछताछ की थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड में चक्रवात 'गीता' का कहर, 1,000 पर्यटक फंसे