रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Train, engine Orissa
Written By
Last Updated : रविवार, 8 अप्रैल 2018 (14:34 IST)

बिना इंजन 10 किलोमीटर दौड़ पड़ी ट्रेन...

बिना इंजन 10 किलोमीटर दौड़ पड़ी ट्रेन... - Train, engine Orissa
भुवनेश्वर। उड़ीसा में लापरवाही के एक मामले में सात रेल कर्मियों को बर्खास्त किया गया है जिसमें एक एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे 10 किलोमीटर तक बिना इंजन के पटरी पर दौड़ पड़े थे।  बोलांगीर जिले के टिटलागढ़ में अहमदाबाद - पुरी एक्सप्रेस के डिब्बों के कल रात बिना इंजन के पटरी पर दौड़ने के तुरंत बाद ही दो कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था और बाकि पांच को आज सुबह बर्खास्त किया गया।

ईस्ट कोस्ट रेलवे ( ईसीओआर ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि बर्खास्त किए गए कर्मियों में दो इंजन चालक , गाड़ी की मरम्मत करने वाले तीन कर्मी और दो परिचालन विभाग के सदस्य हैं।  22 डिब्बों वाली अहमदाबाद - पुरी एक्सप्रेस के इंजन के बिना ही पटरी पर दौड़ पड़ने के बाद संभावित हादसा टल गया। यह घटना उस समय हुई जब बोलांगीर जिले के टिटलागढ़ से कालाहान्डी जिले के केसिंगा की ओर जा रही ट्रेन के इंजन को दूसरी तरफ लगाने के लिए अलग किया गया था। 

प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और सर्तक कर्मियों ने पटरी पर पत्थर लगा कर डिब्बों को रोक लिया था। इंजन के बिना डिब्बे इसलिए चल पड़े थे क्योंकि वहां तैनात रेल कर्मियों ने ट्रेन के पहियों पर शायद स्किड ब्रेक नहीं लगाए थे। नियमानुसार, ट्रेन के पहियों पर स्किड ब्रेक लगाए जाने चाहिए। संबलपुर के डीआरएम जयदीप गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर जांच का आदेश दिया है।