शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Train crossed gate without signal
Written By
Last Modified: भदोही , रविवार, 6 जनवरी 2019 (10:07 IST)

नहीं दिखा सिग्नल, फाटक पार कर गई ट्रेन, बड़ा हादसा टला

नहीं दिखा सिग्नल, फाटक पार कर गई ट्रेन, बड़ा हादसा टला - Train crossed gate without signal
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन पर चालक द्वारा सिग्नल की अनदेखी के कारण ट्रेन की सात बोगी आगे निकल आई। हालांकि गैटमेन की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 
 
रेलवे सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात लगभग 9 बजे वाराणसी-जंघई रेलमार्ग पर भदोही में गेटमैन मटुक मौर्या को 12166 अप रत्नागिरी एक्सप्रेस के आने की सूचना मिली। इस पर गेटमैन ने गेट बंद कर दिया, लेकिन सिग्नल नहीं होने के बावजूद रत्नागिरी एक्सप्रेस धड़धड़ाते हुए भदोही रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के आगे पहुंच गई और सात बोगी फाटक से आगे निकल आई।
 
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जैसे ही रेलवे के उच्चाधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। वाराणसी से लोकमान्य तिलक तक जाने वाली रत्नागिरी एक्सप्रेस पश्चिमी केबिन के रेलवे फाटक पर खड़ी हो गई। जो लगभग दो घंटे तक खड़ी रही।

इसके चलते ट्रेन 10:52 मिनट पर रवाना हो सकी। ट्रेन चालक की लापरवाही के कारण लगभग दो घंटे तक ट्रेन आवागमन बाधित रहा और लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगे प्रकाश राज, भाजपा के इस दिग्गज को देंगे कड़ी टक्कर