मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Train
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (22:59 IST)

अब ट्रेनों में लिखा जाएगा, 'कोई टिप नहीं दें, अगर बिल नहीं मिला तो खाना मुफ्त'

अब ट्रेनों में लिखा जाएगा, 'कोई टिप नहीं दें, अगर बिल नहीं मिला तो खाना मुफ्त' - Train
नई दिल्ली। ट्रेनों में इस साल मार्च से खाने के सामानों की दाम सूची सार्वजनिक रूप से लगाई जाएगी और इसके साथ ही लिखा रहेगा, 'कृपया कोई टिप नहीं दें, अगर बिल नहीं मिला तो आपका भोजन मुफ्त है'।
 
 
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कैटिरंग सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी जोनल रेलवे को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में गोयल ने ये भी निर्देश दिए कि जनवरी 2019 के अंत तक यात्रियों की सुविधा के लिए सभी गैरसुरक्षा शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर विकसित किया जाए।
 
बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि वाईफाई कनेक्टिविटी वर्तमान 723 से बढ़ाकर 2,000 स्टेशनों पर की जानी चाहिए। उन्होंने स्टेशनों पर वाईफाई का कार्य जल्द पूरा करने में संभागीय रेलवे मैनेजरों को पुरस्कार का प्रस्ताव दिया।
 
अधिकारी ने कहा कि मंत्री ने सलाह दी कि 31 मार्च 2019 तक सभी ट्रेनों में कैटरिंग स्टाफ और टीटीई को स्वाइप तथा बिल निकालने वाली मशीनों के साथ पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनें वितरित की जानी चाहिए।

अधिकारी ने कहा कि कैटरिंग सुविधाओं वाली सभी ट्रेनों में मार्च 2019 तक दाम सूची होनी चाहिए। इसके साथ यह भी लिखा होना चाहिए कि 'कृपया कोई टिप नहीं दें, अगर कोई बिल नहीं दिया जाता है तो आपका भोजन मुफ्त है। 
ये भी पढ़ें
शाही अंदाज में निकली श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा की पेशवाई