• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. train connectivity from statue of Unity
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जनवरी 2021 (08:51 IST)

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से रेल मार्ग से जुड़ेंगे कई शहर, पीएम मोदी 8 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से रेल मार्ग से जुड़ेंगे कई शहर, पीएम मोदी 8 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी - train connectivity from statue of Unity
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के केवडिया में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाएंगे।
 
इन ट्रेनों के शुरू होने से वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर केवड़िया (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) से सीधे जुड़ जाएंगे।
 
इन शहरों के साथ ही जिन स्टेशनों से होकर यह ट्रेन गुजरेगी वहां के यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा। रेल मार्ग से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़ने से पर्यटकों के लिए यहां जाना बेहद आसान हो जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि केवड़िया रेलवे स्टेशन नई सुविधाओं से लैस है। यह देश का पहला ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेट वाला रेलवे स्टेशन है।
 
ये भी पढ़ें
17 जनवरी : आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर