मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist Jammu-Kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2018 (15:36 IST)

घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम, 6 आतंकी ढेर

घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम, 6 आतंकी ढेर - Terrorist Jammu-Kashmir
श्रीनगर। सेना दिवस मना रहे भारतीय जवानों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए फिदायीन आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे। इस ऑपरेशन में छठे आतंकी के मारे जाने की भी खबर है।

हालांकि सेना ने अभी इसकी पुष्टि नहीं कही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सेना को मिली यह बड़ी कामयाबी है। जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों को मार गिराया।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि छ: आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने पहले बताया था कि उरी सेक्टर के दुलांजा इलाके में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गये हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक शेष पॉल वैद्य ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के ये आतंकवादी दुलांजा उड़ी इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इन आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने इस बड़ी कामयाबी पर सुरक्षा बलों को बधाई दी। वैद ने एक ट्वीट में कहा था, ‘जैश-ए-मोहम्मद के तीन आत्मघाती आतंकवादी उड़ी सेक्टर के दुलांजा इलाके में घुसपैठ की साजिश के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस/ सेना/ सीएपीएफ के एक संयुक्त अभियान में मारे गये. चौथे आतंकवादी की तलाश जारी है.' डीजीपी ने हालांकि बाद में चौथे आतंकवादी के भी मारे जाने की पुष्टि कर दी थी।