बड़ी खबर, पुलवामा के सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर रविवार तड़के हुए फिदायीन हमले में एक इंस्पेक्टर समेत चार जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया।
पुलवामा जिले के लाथपोरा लाडू में दो से तीन आतंकवादियों ने सीआरपीएफ शिविर के मुख्य द्वार के पास तैनात जवानों पर ग्रेनेड और स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी कर हमला कर दिया। इसके बाद आतंकवादी शिविर में घुस गए।
आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकी संगठन का कहना है कि यह फिदायिन हमला उनके आतंकी कमांडर नूर त्राली की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है।
जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक सुरक्षाबलों और पुलिस ने 'ऑपरेशन ऑल आउट' के तहत लगभग 225 आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादी इसी से बौखलाए हुए हैं और सुरक्षा कैंपों को अपना निशाना बना रहे हैं।