शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. terror threat : High alert in Jammu
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (12:04 IST)

आतंकियों के निशाने पर मंदिर, जम्मू में हाई अलर्ट

आतंकियों के निशाने पर मंदिर, जम्मू में हाई अलर्ट - terror threat : High alert in Jammu
नई दिल्ली। भारतीय खुफिया एजेंसों को मिले इनपुर के अनुसार 15 अगस्त से पहले आतंकी जम्मू-कश्मीर में बड़े हमले की फिराक में हैं। खुफिया जानकारी मिलने के बाद जम्मू में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 
 
भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट में कहा गया है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए मंदिरों को निशाना बना सकते हैं।
 
पूरे जम्मू शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त कर दी है। महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से जम्मू में सुरक्षा की दृष्‍टि से संवेदनशील स्थानों के करीब पाकिस्तान से आए संदिग्ध ड्रोन दिखाए दे रहे हैं। ये ड्रोन कुछ ही समय बाद गायब हो जाते हैं। गुरुवार को भी जम्मू के सांबा में एक ही समय में 3 स्थानों पर संदिग्ध ड्रोन दिखे थे।
ये भी पढ़ें
यमुना में जल स्तर ‘खतरे के निशान’ के करीब पहुंचा, अलर्ट जारी