गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Temperatures cross 47 degrees in Jammu
Last Modified: जम्मू , बुधवार, 29 मई 2024 (23:58 IST)

जम्मू में पारा 47 के पार, बिजली कटौती के बावजूद लगा रहे स्मार्ट मीटर

जम्मू में पारा 47 के पार, बिजली कटौती के बावजूद लगा रहे स्मार्ट मीटर - Temperatures cross 47 degrees in Jammu
Temperatures cross 47 degrees in Jammu : प्रचंड गर्मी इस बार जम्मू-कश्मीर में भी नए रिकॉर्ड बना रही है। जम्मू संभाग के कई इलाकों में पारा 47 डिग्री को पार कर रहा है और लोगों की बदनसीबी यह है कि इतनी गर्मी में भी 8 से 10 घंटों की बिजली कटौती उन्हें सहन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। यही नहीं, भीषण गर्मी और बिजली की आंखमिचौनी के बीच बिजली विभाग अभी भी कई इलाकों में इस वायदे के साथ स्मार्ट मीटर लगाने की मुहिम छेड़े हुए है कि इनकी स्थापना के उपरांत 24 घंटे बिजली मिलेगी।
इस वायदे की सच्चाई यह है कि तीन सालों से यह वादाखिलाफी खुद बिजली विभाग कर रहा है जो भयानक सर्दी और फिर भयानक गर्मी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के वायदों से मुकरने के लिए कई कारण गिना दे रहा है और हर बार घोषित व अघोषित बिजली कटौती के समय इसे बढ़ा देता है। हालात यह हैं कि प्रचंड गर्मी के कारण बाजार सुने पड़े हुए हैं और पहाड़ गर्मी से दहकने लगे हैं। लोगों की दौड़ पहाड़ी स्थलों की ओर तो है पर वहां भी उन्हें बिजली कटौती के साथ ही प्रकृति की बेरहमी सहन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
यह इसी से स्पष्ट है कि क्षमता से अधिक भरे हुए कश्मीर के पर्यटन स्थलों पर जाने वालों को भी बिजली कटौती और तापमान में वृद्धि का स्वाद चखना पड़ रहा है। यह जानकार हैरानी होगी कि कश्मीर में भी पिछले कई दिनों से हीटवेव इसलिए चल रही है क्योंकि जिस तरह से कश्मीर आने वालों की संख्या नया रिकॉर्ड बना रही है, ठीक उसी प्रकार गर्मी भी नए सोपान पर है।
इतना जरूर था कि जम्मू-कश्मीर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र में सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए एक जून से 46 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी की घोषणा जरूर की है।

जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र में हो रही भीषण गर्मी का हवाला देते हुए दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच किसी भी वाहन को खींचने या भार ढोने के लिए पशुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल ये फैसला जम्मू-कश्मीर में बढ़ती भीषण गर्मी के चलते लिया गया है, पर स्मार्ट मीटर लगाकर 24 घंटों बिजली आपूर्ति करने का वायदा करने की मुहिम से प्रदेशवासियों को कोई राहत नहीं मिली है।