मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Temperature will increase in North and Central India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (08:23 IST)

Weather Update: उत्तर और मध्यभारत में होगी तापमान में वृद्धि, तमिलनाडु और कर्नाटक में वर्षा की संभावना

Weather Update: उत्तर और मध्यभारत में होगी तापमान में वृद्धि, तमिलनाडु और कर्नाटक में वर्षा की संभावना - Temperature will increase in North and Central India
नई दिल्ली। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य महाराष्ट्र और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ को अब उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में देखा जा रहा है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व अरब सागर और आसपास के क्षेत्रों में देखा जा सकता है।

 
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, जम्मू और कश्मीर, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों के साथ-साथ तटीय कर्नाटक में छिटपुट बारिश देखी गई है। तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियां देखी गईं। पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश देखी गई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश देखी जा सकती है। उत्तर और मध्यभारत के कुछ हिस्सों में तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है।