• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Telecom bill expected to be passed in monsoon session
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (16:42 IST)

अश्विनी वैष्णव बोले, व्यक्तिगत डेटा संरक्षण व दूरसंचार विधेयक मानसून सत्र में पारित होने की उम्मीद

अश्विनी वैष्णव बोले, व्यक्तिगत डेटा संरक्षण व दूरसंचार विधेयक मानसून सत्र में पारित होने की उम्मीद - Telecom bill expected to be passed in monsoon session
नई दिल्ली। दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक और दूरसंचार विधेयक के संसद के मानसून अधिवेशन में पारित होने की उम्मीद है। वैष्णव ने यहां गूगल की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह उम्मीद जताई कि ये दोनों विधेयक जुलाई-अगस्त, 2023 में होने वाले मानसून सत्र में पारित हो जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि दूरसंचार विधेयक के तहत सरकार उपयोगकर्ता के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करने वाले प्रावधान लेकर आएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार अगले 1 महीने में डिजिटल इंडिया अधिनियम के रूप में एक अन्य विधेयक को भी सार्वजनिक चर्चा के लिए जारी करेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उड़ान योजना के तहत 1.1 करोड़ लोगों ने यात्रा की : ज्योतिरादित्य सिंधिया