शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Team India wins again on the vaccination front and on the cricket pitch
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (23:52 IST)

टीकाकरण के मोर्चे और क्रिकेट की पिच पर 'टीम इंडिया' की फिर हुई जीत

PM Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीकों की 1 करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की जीत पर खुशी जताई और कहा कि आज फिर एक बार 'टीम इंडिया' की जीत हुई है।

'सबको टीका, मुफ्त टीका' हैशटेग के साथ उन्होंने एक ट्वीट में कहा, टीकाकरण के मोर्चे पर और क्रिकेट की पिच पर आज का दिन शानदार रहा (एक बार फिर)। हमेशा की तरह 'टीम इंडिया' की जीत हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 11 दिनों में तीसरी बार- सोमवार को कोविड-19 टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुल 1,05,76,911 खुराक दी गई। उन्होंने कहा कि देर रात तक दिनभर के अंतिम  आंकड़ों के संकलन के साथ यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

उधर क्रिकेट के मैदान पर भी भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड को 157 रन से हरा दिया और पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर प्रशासन का अहम फैसला, कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती होंगे, घर बनेगा कंटेनमेंट जोन