मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Take action against Lok Sabha Speaker Rahul Giriraj
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 मार्च 2023 (13:53 IST)

लंदन में दिए बयान के लिए लोकसभा अध्यक्ष राहुल पर कार्रवाई करें : गिरिराज

लंदन में दिए बयान के लिए लोकसभा अध्यक्ष राहुल पर कार्रवाई करें : गिरिराज - Take action against Lok Sabha Speaker Rahul Giriraj
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनकी उस टिप्पणी के लिए कार्रवाई की मांग की, जिसमें उन्होंने लंदन में हाल ही में कहा था कि भारतीय संसद में विपक्ष के माइक अक्सर ‘खामोश’ करा दिए जाते हैं। सिंह ने आरोप लगाया कि गांधी ने अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’’ की तरह बात की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘राहुल ने संसद में बहुत कुछ बोला है, लेकिन लंदन में उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी जाती है और माइक बंद कर दिया जाता है। मुझे लगता है कि यह लोकतंत्र पर हमला है तथा लोकसभा एवं देश का अपमान है’

पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा था कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अकसर ‘खामोश’ करा दिए जाते हैं। राहुल ने हाउस ऑफ कॉमन्स परिसर में स्थित ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की थी।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, ‘हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे होते हैं, लेकिन फिर भी आप उन्हें चालू नहीं कर सकते। जब मैं बोल रहा था तो मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है’ सिंह ने गांधी की टिप्पणी को ‘‘सरासर झूठ’’ करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘लोकसभा अध्यक्ष को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यह बयान देश का अपमान है। भारत को दुनिया से सम्मान मिल रहा है और वह विदेश जाकर टुकड़े-टुकड़े गैंग की तरह बोल रहे हैं।’ कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने भी एक ट्वीट में राहुल गांधी की आलोचना की। ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के एक सांसद लंदन गए और विदेशी राष्ट्रों से भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की अपील की। हम सभी को अपने लोकतंत्र पर गर्व है और हम अपनी लोकतांत्रिक विरासत को संजोते हैं। भारतीय कभी भी विदेशी ताकतों को भारत पर शासन नहीं करने देंगे।’
Edited by navin rangiyal (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के बयान पर संसद में सियासी भूचाल, लोकसभा कार्रवाही कल तक स्थगित