सच हुई सुशील कुमार मोदी की भविष्यवाणी, नीतीश को लेकर कही बड़ी बात
Bihar news in hindi : ललन सिंह के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटने के बाद और नीतीश कुमार के पार्टी की कमान संभालने के बाद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि उन्होंने इस घटनाक्रम को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।
भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमने पहले भविष्यवाणी कर दी थी कि ललन सिंह को हटाए जाएंगे क्योंकि उन्होंने जेडीयू पार्टी से 12-13 विधायकों को तोड़ लिया था।
मोदी ने कहा कि ललन सिंह ने लालू यादव से हाथ मिलाकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी कर ली थी लेकिन नीतीश कुमार को इसकी भनक लग गई इसलिए उन्होंने समय रहते ललन सिंह को हटा दिया।
उन्होंने कहा कि ललन सिंह को हटाना खेल की शुरुआत है। अभी बहुत कुछ बाकी है। नीतीश कुमार को गलतफहमी है कि INDIA गठबंधन उन्हें संयोजक या पीएम पद के लिए पार्टी का चेहरा बनाएगा। नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं।
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रवार को जदयू (JDU) का अध्यक्ष चुन लिया गया। पार्टी ने उन्हें पिछड़ों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और बेरोजगार युवाओं की उम्मीद के रूप में पेश किया है। पार्टी ने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) से बड़ा दिल दिखाने का आग्रह किया है, वहीं यह भी कहा है कि भाजपा से उसकी दुश्मनी नहीं है।