मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sushant singh's wax statue
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (18:21 IST)

मैडम तुसाद में सुशांत सिंह के स्‍टैच्‍यू की मांग, उसके पहले पश्‍चि‍म बंगाल में फैन ने बनाकर तैयार कर दिया

Sushant singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जांच की जा रही है। इस मामले में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सुशांत के प्रशंसक उन्‍हें तरह तरह से याद कर रहे हैं।

इसी बीच खबर आई है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस लगातार लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में उनके वैक्स स्टैच्यू लगाने की मांग कर रहे हैं। इसी के चलते हाल ही में उनके फैंस ने एक ऑनलाइन पिटीशन शुरू की है। इस पिटिशन पर लोग साइन कर के सुशांत के स्टैच्यू लगाने की अपील कर रहे हैं।

इस पिटीशन पर अब तक लोखों लोग साइन कर चुके हैं। हालांकि अभी तक लंदन में तो उनका स्टैच्यू नहीं लगा, लेकिन एक फैन ने उन्हें खास अंदाज में उनका वैक्स स्टैच्यू बनाकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया है।

पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कलाकार सुसांता रे ने सुशांत सिंह राजपूत का एक वैक्स स्टैच्यू बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सुशांत का पहला वैक्स स्टैच्यू है। एक्टर के स्टैच्यू का अनावरण 17 सितंबर को किया गया। बताया जा रहा है कि सुशांत के इस स्टैच्यू को म्यूजियम में रखा जाएगा। वहीं ये म्यूजियम आम जनता के लिए भी खुला रहेगा।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से आज पूरा देश आहत है। उनके निधन को तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनके फैंस और परिवार आज भी उन्हें यादकर भावुक होते हैं। इस केस में अब अलग-अलग कई एंगल पर जांच की हो रही है। सीबीआई से लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) जैसी देश की तीन बड़ी जांच एजेंसीज इस केस को हैंडल कर रही हैं।