बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Surgical strike proof
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जून 2018 (12:37 IST)

21 माह बाद सामने आया सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, पीओके में घुसकर सेना ने आतंकियों को सिखाया था सबक

21 माह बाद सामने आया सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, पीओके में घुसकर सेना ने आतंकियों को सिखाया था सबक - Surgical strike proof
जम्मू-कश्मीर के उड़ी में पिछले साल हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की पहली बार वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के 21 महीने बाद सामने आए इस वीडियो में कई लॉन्च पैड्स को तबाह होते देखा जा सकता है। 

सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सेना का राजनीतिक शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सुरक्षा खतरे में डाल रही है। वीडियो जारी करने की जरूरत नहीं थी। 
 
उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर 2016 को उड़ी सैन्य कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में सेना के 20 जवान शहीद हुए थे। इसके 11 दिन बाद भारतीय जवानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तीन किमी अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था। 
 
इस दौरान भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। इस कार्रवाई में 50 आतंकी मारे गए थे। विपक्षी पार्टियों ने इस पर सवाल खड़े किए थे और सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जिकल करार दिया था। यही नहीं इस ऑपरेशन को लेकर सबूत भी मांगे जा रहे थे। 
 
स्ट्राइक के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने देशभर में जश्न मनाया था। साथ ही पोस्टर लगाकर पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को बधाई दी थी। 
वीडियो सौजन्य : यूट्यूब