• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. stone pelting internet shut down Clashes states on Holi birbhum bengal up jharkhand and punjab
Last Updated : शनिवार, 15 मार्च 2025 (19:47 IST)

होली पर रंगों की जगह बरसे पत्थर, आगजनी, बंगाल से लेकर UP तक हुआ तनाव

होली पर रंगों की जगह बरसे पत्थर, आगजनी, बंगाल से लेकर UP तक हुआ तनाव - stone pelting internet shut down Clashes states on Holi birbhum bengal up jharkhand and punjab
देश में होली पर लोगों ने खूब रंग गुलाल उड़ाया। हालांकि कई राज्यों में हिंसक झड़पों ने रंगों के इस त्योहार को बेरंग भी किया। पथराव, तोड़फोड़ जैसी घटनाएं भी हुईं। सुरक्षा को लेकर राज्य सरकारों पर विपक्ष ने निशाना भी साधा। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद शहर के कुछ इलाकों में इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया। मथुरा में जबरंग रंग लगाने पर पथराव हुआ, वहीं लुधियाना में डीजे को लेकर दो पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए।
 
बीरभूम में तनाव के बाद इंटरनेट बंद, भारी पुलिस बल की तैनाती
होली के दिन बंगाल के बीरभूम जिले में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प के बाद सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की है। शुक्रवार को सैंथिया शहर में एक समूह और कुछ नशे में धुत लोगों के बीच कहासुनी हो गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और हाथापाई की, जिसमें कुछ स्थानीय लोग घायल हो गए। बाद में पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज करके स्थिति को काबू में किया। 

पुलिस के मुताबिक घटना के सिलसिले में 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। गृह विभाग ने अफवाह फैलाने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सैंथिया के पांच ग्राम पंचायत क्षेत्रों में 17 मार्च तक इंटरनेट और वॉयस-ओवर-इंटरनेट सुविधाओं को निलंबित कर दिया। आदेश में स्पष्ट किया गया कि वॉयस कॉल और एसएमएस चालू रहेंगे। समाचार पत्रों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। 
 
यूपी में जबरन रंग लगाने पर पथराव, 10 घायल, 9 गिरफ्तार  
 
उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार को होली पर दलित समाज के मोहल्ले में लोगों को जबरन रंग लगाए जाने के विरोध में पथराव हुआ। इसमें 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक जैंत थाना क्षेत्र के बाटी गांव में सवर्ण समाज का राहुल अपने कुछ साथियों के साथ दलित समाज के मोहल्ले में पहुंचा और लोगों को जबरन रंग लगाने लगा। अधिकारी के मुताबिक, गांव के लोगों ने विरोध में राहुल और उसके साथियों पर पथराव किया। जवाब में राहुल और उसके साथी भी पथराव करने लगे। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव में 10 लोग घायल हो गए।
 
अधिकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुल्ला उर्फ कृष्णकुमार, दिनेश, प्रदीप, राजू, संतोष, चंद्रपाल, बंटू, करन और मानवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। जैंत थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि पथराव में घायल 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
 
उन्होंने बताया कि राहुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दलित पक्ष के लोगों ने उसे जान से मारने की नीयत से पथराव किया और गाली-गलौज की। कुमार के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में शैलेंद्र उर्फ नथुआ सहित 24 लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। कुमार के अनुसार, दलित समाज के लोगों का आरोप है कि पहले उन पर ईंट-पत्थर बरसाए गए, जिसके बाद उन्होंने आत्मरक्षा में पथराव किया था।
 
लुधियाना में मस्जिद के पास डीजे बजाने को लेकर पथराव
 
लुधियाना के फोकल प्वाइंट स्थित बिहारी कॉलोनी में होली पर मस्जिद के पास पथराव के बाद दो समूहों में झड़प हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक होली के जश्न के दौरान डीजे पर संगीत बजाने को लेकर दो समूहों के बीच तीखी बहस हुई। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की भी बात सामने आई है। घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। मीडिया खबरों के मुताबिक देखते ही देखते यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट, पत्थर और अन्य वस्तुएं फेंकना शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में 10 लोग घायल हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
हिसार में युवकों ने की तोड़फोड़
हिसार जिले के नारनौंद में होली के दिन एक कार्यालय में युवकों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। 14 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे की है। दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान एक युवक आदित्य अपनी जान बचाने के लिए बुडाना रोड स्थित एक कार्यालय में घुस गया। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है
 
गिरिडीह में दो पक्षों में विवाद
झारखंड के गिरिडीह में होली के दिन दो गुटों में पथराव के बाद उपद्रवियों ने दुकानों और बाइक में आग लगा दी। विवाद किस बात को लेकर था, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma