बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. spicejet flight delay, heat argument between passengers and staff
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (12:42 IST)

2 घंटे लेट हुई उड़ान, स्पाइसजेट के कर्मचारियों से भिड़ गए यात्री

spicejet flight delay
नई दिल्ली। दिल्ली से पटना जा रही ‘स्पाइसजेट’ की उड़ान लेट होने पर शुक्रवार सुबह बवाल मच गया। विमान के उड़ान भरने में 2 घंटे से अधिक विलंब होने पर यात्रियों और एयरलाइन के कर्मचारियों के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर जबरदस्त बहस हो गई।
 
दिल्ली-पटना उड़ान (8721) में सवार एक यात्री ने बताया कि विमान को हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से सुबह सात बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरनी थी। एयरलाइन के कर्मचारियों ने पहले कहा कि खराब मौसम की वजह से विमान को उड़ान भरने में देरी हो रही है, लेकिन बाद में तकनीकी समस्या को विलंब की वजह बताया गया।
 
उसके अनुसार, कई यात्री विलंब को लेकर गुस्से में आ गए और हवाई अड्डे पर उनकी एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ तीखी बहस हो गई। विमान ने आखिरकार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कंझावला मामले में विसरा रिपोर्ट से खुला राज, हादसे के वक्त नशे में थी अंजलि