• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. south superstar vijay deverakondas shine has not faded after liger failure
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (12:37 IST)

'लाइगर' के फ्लॉप होने बाद भी फीकी नहीं पड़ी विजय देवरकोंडा की चमक

'लाइगर' के फ्लॉप होने बाद भी फीकी नहीं पड़ी विजय देवरकोंडा की चमक | south superstar vijay deverakondas shine has not faded after liger failure
मनोरंजन जगत में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्मों से बाखूबी उभरे हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन जिन्होंने सात हिंदुस्तानी, राजेश खन्ना की आखरी खत, हेमा मालिनी जिन्होंने सपनों का सौदागर से डेब्यू किया था और सांवरियां में रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स का नाम शामिल हैं।

 
इनके अलावा फिल्म की सफलता से अछूते रहे एक सुपरस्टार का सबसे हालिया उदाहरण विजय देवरकोंडा हैं, जो लाइगर के साथ शुरू हुई चर्चा और फिल्म में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण रातोंरात सनसनी बन गए। अभिनेता उन कुछ चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के खराब प्रदर्शन के बावजूद लाइगर में अपने शक्तिशाली प्रदर्शन से आम लोगों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की।
 
इस फिल्म ने बेशक अच्छा कलेक्शन नही किया हो लेकिन वहीं विजय के प्रदर्शन में कोई कमी बाकी नहीं रही और वो अपनी उपस्थिति से पूरी तरह से पर्दे पर छा गए। फिल्म की रिलीज के साथ, विजय ने पूरी तरह से देश पर राज किया, टॉक शो में उनकी बातें हुई, उन्होंने फिल्म के साथ इंटरनेट पर तूफान मचा दिया और लाइगर की खामियों का भी अच्छी तरह सामना किया।
 
तो कुछ ऐसा है सुपरस्टार का क्रेज और फिल्म निर्माताओं का उन पर अटूट विश्वास। यही वजह है कि विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्म 'खुशी' को भी रिलीज से पहले कई टेकर मिल गए है। फिल्म ने अपने थिएट्रिकल राइट्स के लिए एक बेहद चौंकाने वाली डील की और लगभग 100 करोड़ में सभी भाषाओं के लिए अपने डिजिटल, हिंदी सैटेलाइट, दक्षिण भाषा के डिजिटल और ऑडियो राइट्स बेचे।
 
एक और दिलचस्प बात यह है कि लाइगर के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहने के बावजूद, सुपरस्टार को फिल्म के लिए एक भी खराब समीक्षा नहीं मिली और दर्शक एक फिल्म निर्माता को बड़े पर्दे पर अभिनेता की पूरी क्षमता को फिर से शोकेस करने का इंतजार कर रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पहली बार ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक सेे मिले पीएम मोदी (Live Updates)