गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shubman gill talk about relationship with sara ali khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (12:14 IST)

शुभमन गिल ने सारा अली खान संग रिश्ते को लेकर की बात, बोले- सारा दा सारा सच...

शुभमन गिल ने सारा अली खान संग रिश्ते को लेकर की बात, बोले- सारा दा सारा सच... | shubman gill talk about relationship with sara ali khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सारा का नाम बीते कई दिनों से क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ रहा है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। वहीं अब शुभमन गिल ने एक चैट शो के दौरान सारा संग अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है। 

 
हाल ही में शुभमन गिल, प्रीति और नीति सिमोस के पॉपुलर पंजाबी चैट शो 'दिल दिया गल्ला' में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। शो में क्रिकेटर से पूछा गया कि बॉलीवुड की सबसे फिट फीमेल एक्टर कौन हैं? इस पर शुभमन ने तुरंत कहा, 'सारा अली खान।' 
 
इसके बाद शुभमन से पूछा गया कि क्या वह सारा को डेट कर रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'शायद।' इसके बाद जब शुभमन से बोला गया कि सारा का सारा सच बोलो, तो क्रिकेटर ने शरमाते हुए कहा, 'सारा दा सारा सच बोल दिया। शायद हां, शायद नहीं।'
 
शुभमन गिल ने जिस अंदाज में सारा अली खान से जुड़े सवालों का जवाब दिया, उससे अंदाजा लगा सकते हैं कि वह सारा को डेट कर रहे हैं या नहीं। भले ही शुभमन ने खुलकर हामी नहीं भरी, लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया है।
 
शुभमन गिल से पहले सारा अली खान का नाम बॉलीवुड के कई एक्टर्स संग जुड़ चुका है। सारा का पिछला अफेयर कार्तिक आर्यन संग था। वहीं शुभमन का नाम सारा अली खान से पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा संग जुड़ा था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सलाम वेंकी के ट्रेलर में है जीवन के उत्साह का जश्न, दिखी काजोल की जबरदस्त अदाकारी