रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Smriti Irani on Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: अमेठी , शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (14:30 IST)

स्मृति ने इस तरह कसा राहुल गांधी पर तंज...

स्मृति ने इस तरह कसा राहुल गांधी पर तंज... - Smriti Irani on Rahul Gandhi
अमेठी। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के परिवार वाले जो कार्य 40—50 साल में नहीं कर पाये, मोदी सरकार ने वह चार साल में करके दिखा दिया।
 
स्मृति ईरानी ने कहा, 'इस क्षेत्र के विकास कार्यों में जिस किसी ने भी मदद की है, मैं हर किसी का धन्यवाद करती हूं। राहुलजी को यहां आकर देखना चाहिए कि चार साल में कितना कार्य करना संभव हुआ, जो उनके परिवार के लोग 40 से 50 साल में नहीं कर पाए।' 
 
उन्होंने कहा, 'र्मैंने देशवासियों से 2014 में ही कहा था कि मेरी वजह से राहुल अधिक नजर आएंगे। मुझे प्रसन्नता है कि मैंने जो कहा था, करके दिखाया।' उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया है कि वह समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। उन्हें पता लगेगा कि लोकसभा चुनाव में हारने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां कैसे कार्य किया है।' 
 
पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल ने स्मृति को हराया था। हालांकि हार के बावजूद स्मृति लगातार अमेठी आती रहीं। उन्होंने कहा, 'चार साल में विकास के 80 से अधिक कार्य हुए। इनमें 55 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छता मिशन और 180 गांवों को खुले में शौच से मुक्त करना शामिल है। इससे पता चलता है कि यह क्षेत्र अब तक विकास से कितना वंचित रहा है।' 
 
स्मृति ईरानी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता है कि भाजपा प्रत्याशी के चुनाव ना जीतने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार से समन्वय कर विकास कार्य जारी रखे।
 
मंत्री ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर उनको नमन किया। महिला सुरक्षा से जुडे़ सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अमेठी पुलिस अधीक्षक से बात कर जिले के सभी थानों में महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क बनाने का आग्रह किया।
 
उन्होंने कहा, 'सवाल ये है कि यह क्षेत्र वर्षों से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का गढ़ रहा है, लेकिन थानों में इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी... ये कौन लोग हैं जो पूरे देश का भ्रमण करते हैं और संविधान की बात करते हैं, पिछड़ों, किसानों और विज्ञान की बात करते हैं... लेकिन इन क्षेत्रों में नरेन्द्र मोदी सरकार ने ही कार्य किए हैं।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बेटी से मिलने के लिए 1800 किमी चलाई बाइक