• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SKM on PM Modi security breach
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (09:01 IST)

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर क्या बोला संयुक्त किसान मोर्चा...

PM Modi
चंडीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा कि पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बाधा डालने के इरादे से किसान संगठनों का विरोध करने का कोई कार्यक्रम नहीं था।
 
एक 'बड़ी सुरक्षा चूक' में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला बुधवार को फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकेबंदी के कारण एक फ्लाईओवर पर फंस गया था, जिसके बाद वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौट गए।
 
विभिन्न किसान संगठनों का साझा मंच संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि उससे जुड़े 10 किसान संगठनों ने लखीमपुर कांड को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर अन्य बकाया मांगों को लेकर सांकेतिक विरोध की घोषणा की थी।
 
एसकेएम ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को रोकने या उनके दौरे में बाधा डालने का कोई कार्यक्रम नहीं था।
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी हुए कोरोना संक्रमित