• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sibal demands 'probe' under SC supervision
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (22:23 IST)

Pegasus Scandal: सिब्बल ने की SC की निगरानी में ‘जांच’ की मांग, कहा, ‘आप क्रोनोलॉजी समझि‍ए’

Pegasus Scandal: सिब्बल ने की SC की निगरानी में ‘जांच’ की मांग, कहा, ‘आप क्रोनोलॉजी समझि‍ए’ - Sibal demands 'probe' under SC supervision
नई दिल्ली, पेगासस स्‍कैंडल थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष मामले में लगातार सरकार को घरने और दबाव बनाने की कोशि‍श कर रहा है।

अब कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पेगासस जासूसी मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है। उन्‍होंने सरकार से श्वेत-पत्र लाने की भी मांग की, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि उसने इजराइली जासूसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है या नहीं। उन्‍होंने अमित शाह के क्रोनोलॉजी समझिए, वाले बयान पर कहा कि यह साल 2017-2019 के बीच हुआ है’

दूसरी तरफ केन्द्र सरकार ने जासूसी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि भारतीय लोकतंत्र को ‘नुकसान’ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सिब्बल ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘भारत को बदनाम करने की साजिश’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘देश को बदनाम नहीं किया जा रहा, लेकिन आपकी सरकार के क्रियाकलापों की वजह से सरकार बदनाम हो रही है’

शाह के ‘आप क्रोनोलॉजी समझिए’ वाले बयान का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा,‘हम क्रोनोलॉजी समझ रहे हैं। मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हूं कि ‘आप इसकी क्रोनोलॉजी समझिए,यह वर्ष 2017-2019 के बीच हुआ है’
सिब्‍बल ने कहा कि गृह मंत्री को संसद को यह बताना चाहिए कि सरकार ने जासूसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मायावती के बयान पर BJP का जवाब, ब्राह्मण जाति नहीं, संस्कार है... UP में विपक्ष के प्रलोभन में नहीं आएंगे