मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor says, He would not go to Padamnabh temple due to PM Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 16 जनवरी 2019 (12:27 IST)

शशि थरूर का मोदी पर बड़ा हमला, पीएम की वजह से नहीं जा सके पद्‍मनाभस्वामी मंदिर...

शशि थरूर का मोदी पर बड़ा हमला, पीएम की वजह से नहीं जा सके पद्‍मनाभस्वामी मंदिर... - Shashi Tharoor says, He would not go to Padamnabh temple due to PM Modi
नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी की वजह से पद्मनाभस्वामी मंदिर में नहीं जा सके। 
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी के आगमन पर हमने स्थानीय नेताओं के साथ उनकी मंदिर परिसर में मोदी की अगवानी की थी। मोदी स्वदेश दर्शन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने आए हुए थे। थरूर ने कहा कि जब स्थानीय सांसद, विधायक और पार्षद उनके साथ मंदिर में प्रवेश करने लगे तो उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
 
थरूर ने कहा कि जब इस संबंध में पूछा गया तो हमें बताया गया कि हमारा नाम प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उन लोगों की सूची से हटा दिया गया है, जो पीएम के साथ मंदिर में प्रवेश करने वाले थे। 
 
उल्लेखनीय है कि केरल दौरे के समय प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को पद्‍मनाभ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। इस दौरान उनके साथ राज्य के राज्यपाल एवं अन्य लोग मौजूद थे। 
 
हालांकि यह पहला मौका नहीं जब थरूर ने मोदी पर निशाना साधा है। वे आए दिन मोदी पर हमले करते रहते हैं। कुछ समय पहले भी उन्होंने बेंगलुरु साहित्य महोत्सव में दावा किया था कि आरएसएस के एक नेता ने मोदी की तुलना ‘शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' से की थी।
ये भी पढ़ें
बंदर ने 2 महिलाओं पर किया हमला, एक की मौत