• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar gave this statement regarding a stable government
Written By
Last Modified: बीड (महाराष्ट्र) , गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (18:22 IST)

स्थिर सरकार को लेकर शरद पवार ने साधा BJP पर निशाना, लगाया यह आरोप...

Sharad Pawar
Sharad Pawar's allegation on BJP : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह एक ओर स्थिर सरकार देने की बात करती है, लेकिन राज्यों में विधिवत निर्वाचित सरकारों को गिरा देती है।
 
पवार ने महाराष्ट्र के बीड कस्बे में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, आप स्थिर सरकार देने की बात करते हैं लेकिन राज्यों में विधिवत निर्वाचित सरकारों को गिरा देते हैं। पवार ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नक्शेकदम पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में पुन: वापस आने की बात की।
 
उन्होंने कहा, फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में नहीं लौटे, बल्कि एक निचले पद पर वापस आए। कोई सोच सकता है कि वह (मोदी) किस पद पर लौटेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्‍वच्‍छ इंदौर में क्राइम की गंदगी से दहशत में आम लोग, क्‍या पुलिस कमिश्नरी पर उठ रहे सवाल?