गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Severe cold will continue in Punjab and UP
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जनवरी 2022 (10:12 IST)

Weather Update: पंजाब और यूपी में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: पंजाब और यूपी में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम - Severe cold will continue in Punjab and UP
नई दिल्ली। पश्चिमी उत्तरप्रदेश और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण कोंकण और गोवा और पड़ोस पर बना हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है।

 
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मणिपुर, मिजोरम, तटीय आंध्रप्रदेश, तटीय तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ और तटीय ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है।

 
अगले 24 घंटों के दौरान मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, रायलसीमा और आंध्रप्रदेश में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट हिमपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
 
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मध्यम से घना कोहरा संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड से लेकर कड़ाके की ठंड जारी रह सकती है।