• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sambit Patra said, Rahul Gandhi is a traitor of highest order
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (14:42 IST)

मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं, राहुल गांधी उच्च दर्जे के गद्दार

मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं, राहुल गांधी उच्च दर्जे के गद्दार - Sambit Patra said, Rahul Gandhi is a traitor of highest order
Sambit Patra called Rahul Gandhi a traitor: ओडिशा से भाजपा सांसद संबित पात्रा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि राहुल गांधी गद्दार हैं। उन्होंने कहा कि एक खतरनाक 'त्रिकोण' भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। अमेरिकी एजेंसियों के अलावा इस त्रिकोण के आखिरी कोने में राहुल गांधी हैं। 
 
और क्या कहा पात्रा ने : भाजपा सांसद पात्रा ने कहा कि संबित पात्रा ने कहा कि हम बात करने जा रहे हैं उस खतरनाक त्रिकोण के बारे में जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। इस त्रिकोण में एक तरफ अमेरिका के जॉर्ज सोरोस और उनका फाउंडेशन हैं, अमेरिका की कुछ एजेंसियां ​​हैं, त्रिकोण के दूसरी तरफ OCCRP नाम का एक बड़ा न्यूज पोर्टल है और त्रिकोण के आखिरी कोने में जो हिन्दुस्तान से ताल्लकु रखता है, वह राहुल गांधी हैं। 'उच्च दर्जे का गद्दार' मैं ये शब्द कहने से नहीं डरता।
उन्होंने कहा कि मुझे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष को गद्दार कहने में कोई झिझक नहीं है। मैं भारतीय हूं। मुझे मेरी पार्टी ने सिखाया है कि मेरे लिए देश पहले है, जबकि पार्टी बाद में है।  
 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, जंगल से मिले खून से सने कपड़े और चाकू