शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. robert vadra reached to ED office for enquiry in land scam case
Last Modified: मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (11:17 IST)

पैदल ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, भूमि सौदे से जुड़े मामले में पूछताछ

robert vadra
Robert Vadra at ED office : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारोबारी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन के मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया। वाड्रा आज सुबह पैदल ही पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गए।
 
ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले वाड्रा ने कहा कि ये लोग हमेशा मुझे दबाने की कोशिश करते हैं। जब भी मैं जनता की आवाज उठाता हूं, ये लोग मुझे रोकने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है। मैं हर सवाल का जवाब देता हूं और आगे भी देता रहूंगा।

उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ नहीं है। पिछले 20 सालों में मुझे 15 बार नोटिस भेजा गया, हर बार 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ हुई। मैने 23,000 से ज्यादा डाक्यूमेंट्स जमा किए।
वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी वाद्रा केरल के वायनाड से कांग्रेस की सांसद हैं। वाड्रा के खिलाफ यह जांच हरियाणा के शिकोहपुर में एक भूमि सौदे से जुड़ी है। वाड्रा (56) को इस मामले में पहली बार 8 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे।
 
बताया जा रहा है कि ईडी के सामने पेश होने पर एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। इससे पहले संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन के एक अलग मामले में वाद्रा से पूछताछ की थी।
 
ईडी के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज नाम की कंपनी से गुड़गांव के शिकोहपुर इलाके में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी। कुछ समय बाद वाड्रा की कंपनी ने वही जमीन डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दी। एजेंसी इस जमीन सौदे से हुए इतने ज्यादा मुनाफे के पीछे के पैसों की जांच कर रही है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
देवास मंदिर विवाद में विधायक पुत्र रुद्राक्ष पर भी FIR, वायरल वीडियो की जांच के बाद फैसला