• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Robert Vadra
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (21:19 IST)

रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों से जुड़े तीन लोगों के ठिकानों पर ईडी के छापे

Robert Vadra
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने रक्षा सौदों में कुछ संदिग्धों द्वारा कथित तौर पर कमीशन लिए जाने की जांच के संबंध में शुक्रवार को रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों से जुड़े 3 लोगों के ठिकानों पर छानबीन की कार्रवाई की।
 
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वाड्रा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद हैं। उन्होंने कहा कि छापेमारी की यह कार्रवाई दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों व बेंगलुरु में की गई। यह कार्रवाई विदेश में जमा की गईं संपत्तियों से भी जुड़ी है।
 
प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि वाड्रा के सहयोगियों के खिलाफ छानबीन की कार्रवाई रक्षा सौदों में कुछ संदिग्धों द्वारा कथित तौर पर कमीशन लेने के संबंध की गई है। 
ये भी पढ़ें
मंगल ग्रह पर उतरा 'इनसाइट' यान मिशन के कार्यों की शुरुआत के लिए तैयार