सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. republic day parade no foreign dignitary to be invited as chief guest for event says mea
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (19:37 IST)

Corona effect : गणतंत्र दिवस परेड में इस बार नहीं होंगे विदेशी चीफ गेस्ट, 1966 के बाद पहली बार होगा ऐसा

Corona effect : गणतंत्र दिवस परेड में इस बार नहीं होंगे विदेशी चीफ गेस्ट, 1966 के बाद पहली बार होगा ऐसा - republic day parade no foreign dignitary to be invited as chief guest for event says mea
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल कोई भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि नहीं होंगे। कोरोना के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। 1966 के बाद पहली बार होगा जब गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट नहीं होंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की स्थिति के कारण गणतंत्र दिवस पर किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया गया है।
केंद्र सरकार ने इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया था।

इस आमंत्रण को जॉनसन ने स्वीकार भी कर लिया था। हालांकि कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आने के बाद उन्होंने भारत का दौरा रद्द कर दिया। इस संबंध में उन्होंने खुद फोन कर प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी थी।
ये भी पढ़ें
किसान संगठनों ने मान के फैसले का किया स्वागत, लेकिन कहा- किसी भी समिति को स्वीकार नहीं करेंगे