सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramdev attacks actor Naseeruddin Shah for his comment
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (17:05 IST)

रामदेव का तीखा हमला, देश के गद्दार हैं नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग

Ramdev attacks
मेरठ। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग देश के गद्दार ही कहे जाएंगे, जिन्हें देश से इतना प्यार, रोजगार और सम्मान मिलने के बाद अब अचानक देश उन्हें असुरक्षित लगने लगता है।
 
बाबा रामदेव ने सोमवार को यहां पतं‍जलि की ओर से देश के पांचवें स्वदेशी परिधान शोरूम का शुभारंभ करने मेरठ पहुंचे थे। उन्होंने बातचीत के दौरान नसीरुद्दीन शाह के बयान पर पूछे जाने पर ये बातें कहीं।
 
गौरतलब है कि पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर हिंसा पर बयान जारी किया था, जिससे विवाद पैदा हो गया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने बच्चों की फिक्र होती है कि कहीं किसी दिन कोई भीड़ उन्हें घेरकर यह न पूछे कि तुम्हारा धर्म क्या है। उन्होंने बुलंदशहर में गोकशी के नाम पर उन्मादी भीड़ द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या का जिक्र करते हुए यह बयान दिया था।
 
बाबा रामदेव ने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं जहां हिंसा नहीं होती, लेकिन कुछ लोग अपने देश को बदनाम करने पर आमादा रहते हैं। उन्होंने कहा कि अपने देश से सब कुछ पा लेने के बाद नसीरुद्दीन शाह को अब यहां असुरक्षा महसूस होने लगी है। बेशक, ऐसे लोग देश के गद्दार हैं।
 
राम मंदिर निर्माण के लिए इससे अच्छा माहौल नहीं : रामदेव ने कहा कि राम मंदिर जनभावनाओं और आस्‍था से जुड़ा विषय है। मोदी और योगी दोनों राम भक्त हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए इससे अच्छा माहौल नहीं हो सकता और इसके लिए सभी दलों को एक साथ आना चाहिए, जिससे देश में सौहार्द बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि गाय राष्‍ट्रमाता है और उसकी रक्षा के लिए सभी सरकारों को प्रयत्न करना चाहिए।
 
बाबा रामदेव ने कहा कि उनका लक्ष्य 50 हजार करोड़ की अर्थव्यवस्था पर काबिज विदेशी शक्तियों को देश से भगाना है और इसके लिए उन्होंने स्वदेशी आंदोलन को और ताकत दी है। उन्होंने कहा कि पतंजलि परिधान इसी आंदोलन का एक हिस्सा है। योग गुरु स्वामी रामदेव दोपहर क़रीब एक बजे यहां हेलीकॉप्टर से परतापुर हवाई पट्टी पर उतरे, जहां उनका पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में जुताई के दौरान मिले 11वीं सदी के गणेश