शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ganesh Statue
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (17:15 IST)

छत्तीसगढ़ में जुताई के दौरान मिले 11वीं सदी के गणेश

छत्तीसगढ़ में जुताई के दौरान मिले 11वीं सदी के गणेश - Ganesh Statue
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव में छेरकी महल के पास खेत की जुताई के दौरान सोमवार को किसान को भगवान गणेश की प्राचीन मूर्ति मिली।
 
बताया गया है कि खेत में प्राचीन मूर्ति मिलने की सूचना के बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मूर्ति का पंचनामा तैयार कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं पुरातत्व विभाग रायपुर को इसकी सूचना दे गई है।
 
गणेश की मूर्ति के 11वीं शताब्दी में निर्माण की संभावना जताई गई है, क्योंकि इसके पहले भी खुदाई में मिली मूर्तियों के 11वीं शताब्दी में निर्माण होने की पुष्टि पुरातत्व विभाग कर चुका है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अरुण जेटली बोले, जीएसटी पर मानक दर तय की जा सकती है