• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajya Sabha will bid farewell to Chairman Naidu on Monday
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अगस्त 2022 (16:42 IST)

राज्यसभा सोमवार को सभापति नायडू को विदाई देगी, 10 अगस्त को अवकाश ग्रहण करेंगे

राज्यसभा सोमवार को सभापति नायडू को विदाई देगी, 10 अगस्त को अवकाश ग्रहण करेंगे - Rajya Sabha will bid farewell to Chairman Naidu on Monday
नई दिल्ली। राज्यसभा सोमवार को अपने सभापति एम. वेंकैया नायडू को विदाई देगी जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने शुक्रवार को सदन में इसकी घोषणा की। सदन उन्हें सोमवार, 8 अगस्त को विदाई देगा और इस वजह से उस दिन शून्यकाल नहीं होगा ताकि विभिन्न दलों के सदस्य विदाई भाषण दे सकें।
 
उच्च सदन में आज प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद हरिवंश ने कहा कि माननीय सदस्य, जैसा कि आप सभी जानते हैं, राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू 10 अगस्त को अवकाश ग्रहण कर रहे हैं।
 
सभापति को विदा देने के अवसर पर प्राय: प्रधानमंत्री, सदन के नेता एवं नेता प्रतिपक्ष एवं विभिन्न दलों के नेता निवर्तमान सभापति के कार्यकाल में उनके योगदान और भूमिका की चर्चा करते हैं। राज्यसभा के सभापति का कार्यकाल 5 वर्ष जबकि सदस्य का 6 वर्ष होता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
संसद में खड़गे के आरोप पर सभापति नायडू बोले- आपराधिक मामलों में सांसदों को कोई विशेषाधिकार नहीं...