सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rajnath singh will make a statement in rajyasabha tomorrow regarding present situation in eastern ladakh
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (23:03 IST)

LAC पर मौजूदा हालातों की जानकारी कल राज्यसभा में देंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

LAC पर मौजूदा हालातों की जानकारी कल राज्यसभा में देंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह - rajnath singh will make a statement in rajyasabha tomorrow regarding present situation in eastern ladakh
नई दिल्ली। आज ही चीन ने दावा किया था कि 9वें दौर की बातचीत के बाद पूर्वी लद्दाख में पैंगोग झील के उत्तरी और दक्षिणी छोर पर तैनात भारत और चीन के अग्रिम पंक्ति के सैनिकों ने व्यवस्थित तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया है।
इस बीच खबर है कि एलएसी पर मौजूदा स्थिति पर कल राज्यसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बयान देंगे। रक्षा मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर ट्‍वीट किया गया है।

संसद के मॉनसून सत्र में भी राजनाथ सिंह ने लद्दाख गतिरोध पर जवाब दिया था। राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमारे जवानों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं और हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।

रक्षा मंत्री ने बताया कि चीन ने सीमा पर गोला-बारूद इकट्ठा कर लिया है, लेकिन हमारी सेना भी तैयार है। हमारे जवान देशवासियों को सुरक्षित रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड में 7.7 तीव्रता का भूकंप, इंडोनेशिया तक हुआ असर, सुनामी की चेतावनी