बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rajnath gets special gift in Mongolia
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (10:35 IST)

मंगोलिया में राजनाथ को गिफ्ट में मिला घोड़ा, जानिए क्या रखा नाम

मंगोलिया में राजनाथ को गिफ्ट में मिला घोड़ा, जानिए क्या रखा नाम - rajnath gets special gift in Mongolia
उलानबटोर। मंगोलिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देश के राष्ट्रपति ने बुधवार को एक घोड़ा उपहार स्वरूप दिया। 7 वर्ष पूर्व मंगोलिया की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऐसा ही तोहफा मिला था।
 
सिंह ने सफेद घोड़े की तस्वीर के साथ बुधवार को ट्वीट किया, 'मंगोलिया में मेरे खास दोस्तों की ओर से दिया गया विशेष उपहार। मैंने इस सुंदर घोड़े का नाम ‘तेजस’ रखा है। राष्ट्रपति खुरेलसुख को धन्यवाद। मंगोलिया को धन्यवाद।'
 
राजनाथ ने मंगलवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'उलानबटोर में मंगोलिया के राष्ट्रपति यू. खुरेलसुख से अच्छी मुलाकात हुई। मैं उनसे पिछली बार 2018 में मिला था जब वह देश के प्रधानमंत्री थे। हम मंगोलिया के साथ बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 में मंगोलिया की यात्रा पर गए थे तब उनके समकक्ष सी. साईखानबिलेग ने उन्हें एक भूरा घोड़ा भेंट किया था।
ये भी पढ़ें
राजनीतिक दलों की फंडिग पर IT विभाग का शिकंजा, देशभर में 100 से ज्यादा स्थानों पर रेड