• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rain in MP-Rajasthan wather update
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (08:46 IST)

Weather update: : MP-राजस्थान में हुई वर्षा, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Weather update: : MP-राजस्थान में हुई वर्षा, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी - Rain in MP-Rajasthan wather update
नई दिल्ली। बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है। यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। गंभीर चक्रवात शाहीन ओमान की खाड़ी और इससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बना हुआ है। इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है और यह 4 अक्टूबर की तड़के ओमान तट को एक चक्रवाती तूफान के रूप में पार कर सकता है।

 
स्काईमेट के अनुसार एक ट्रफ रेखा बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से दक्षिण मध्य महाराष्ट्र तक तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक होते हुए जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पूर्व राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश, तटीय कर्नाटक और दक्षिण तमिलनाडु के 1-2 हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक के शेष हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत, बिहार और पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़ और रायलसीमा में हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और आंतरिक तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात और तेलंगाना, उत्तराखंड, हिमाचलप्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।
ये भी पढ़ें
Lakhimpur-Kheri violence live updates : किसानों की मौत मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, अखिलेश यादव को किया नजरबंद, प्रियंका गांधी हिरासत में