मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway time table south railway
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 1 नवंबर 2017 (14:20 IST)

रेलवे की नई समय सारिणी, तेज गति से दौड़ेंगी ट्रेनें

रेलवे की नई समय सारिणी, तेज गति से दौड़ेंगी ट्रेनें - Railway time table south railway
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने एक नवंबर यानी बुधवार से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी किया है। टाइम टेबल में ट्रेनों को ज्यादा रफ्तार से चलाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके तहत भारतीय रेलवे की करीब 65 ट्रेनें अब ज्यादा रफ्तार से दौड़ेंगी, वहीं कई जोनों में 500 ट्रेनों का समय 15 मिनट से तीन घंटे तक कम भी किया जाएगा।
 
नए टाइम टेबल के अनुसार लगभग सभी रेल जोनों में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है। उदाहरण के लिए दक्षिण रेलवे के तहत संचालित 51 एक्सप्रेस और 36 सवारी गाड़ियों की स्पीड बढ़ाई गई है, जबकि पूर्व तटीय रेलवे की 37 एक्सप्रेस और 19 लोकल सवारी गाड़ियां पहले से और भी तेज रफ्तार से दौड़ेंगी
 
शुरू हुईं ये नई ट्रेनें : तेजस एक्सप्रेस- नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच छ: दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस बुधवार से शुरू होगी। ये ट्रेन लखनऊ और आनंद विहार के बीच भी सप्ताह में 6 दिन चलेगी। हमसफर एक्सप्रेस- ये ट्रेन सियालदह से जम्मूतवी के बीच हफ्ते में एक चलेगी, वहीं इलाहाबाद और आनंद विहार के लिए ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेंगी। अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा और जालंधर के बीच और बिलासपुर से फिरोजपुर के बीच हफ्ते में एक दिन चलेगी।
 
समय सारिणी पर चुनाव आयोग की रोक  : चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों राज्यों के लिए नई रेलगाड़ियां शुरू करने और रेलवे के प्रकाशित होने वाले संशोधित टाइम टेबल का प्रचार करने की अनुमति नहीं दी है। 
 
आयोग ने चुनाव आचार संहिता लागू रहने तक इन राज्यों के लिए नई रेलगाड़ियों का औपचारिक उद्घाटन करने से बचने को कहा है। हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को और गुजरात में दो चरण में 9 दिंसबर और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी।