शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rail fares Increased
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 दिसंबर 2019 (22:55 IST)

नए साल में सरकार का बड़ा झटका, रेल किराया बढ़ाया

नए साल में सरकार का बड़ा झटका, रेल किराया बढ़ाया - Rail fares Increased
नई दिल्ली। एक जनवरी से यदि आप रेल यात्रा करेंगे तो 2019 की तुलना में ज्यादा किराया चुकाना होगा। हालांकि उपनगरीय रेल सेवा का किराया नहीं बढ़ाया गया है। बढ़ा हुआ किराया 1 जनवरी 2020 से लागू हो जाएगा।
 
रेल मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक रेलवे ने राष्ट्रव्यापी स्तर पर मूल यात्री भाड़े में वृद्धि की है। सामान्य और गैर एसी ट्रेनों में एक पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। अर्थात आप यदि 500 किलोमीटर का सफर करेंगे तो आपको 5 रुपए प्रति टिकट अतिरिक्त चुकाने होंगे।
इसी तरह मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों द्वितीय श्रेणी, स्लीपर और प्रथम श्रेणी के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है, जबकि एसी चेयरकार, एसी 3 टायर, एसी 2 टायर और एसी प्रथम श्रेणी के किराए में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। 

रेल मंत्रालय के अनुसार बढ़ा हुआ किराया भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में मदद करेगा। रेलवे ने कहा कि 1 जनवरी, 2020 से पहले टिकट बुक कराने वाले यात्रियों से कोई अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा।
 
रेल मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्री सुविधाओं और सुविधाओं का विस्तार करने के लिए यात्रियों के किसी भी वर्ग को ओवरबर्ड किए बिना किराया बढ़ाने के लिए यह अनिवार्य हो गया है। भारतीय रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण इस किराया संशोधन के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
पातालपानी में Ropeway गिरने से उद्योगपति पुनीत अग्रवाल समेत 7 लोगों की मौत, पुष्टि होना बाकी