गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi attacks PM Modi on inflation
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (12:23 IST)

राजस्थान में 500 रुपए में LPG, राहुल बोले- महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा करें पीएम

राजस्थान में 500 रुपए में LPG, राहुल बोले- महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा करें पीएम - rahul gandhi attacks PM Modi on inflation
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी की सरकार ने 500 रुपए में LPG सिलेंडर देने की घोषणा की है। यह केंद्र सरकार कीमतों के मुकाबले आधे से भी कम है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी ‘महंगाई से त्रस्त’ जनता की सेवा करनी चाहिए।
 
इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का राजस्थान की कांग्रेस सरकार का बड़ा ऐलान। यह केंद्र सरकार कीमतों के मुकाबले आधे से भी कम है। प्रधानमंत्री जी, ‘मित्रों' को मेवा खिलाना बंद कीजिए, महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा कीजिए।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को घोषणा की थी कि उनकी सरकार महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवारों को रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध करवाएगी।
 
गहलोत ने कहा था कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से लागू करेगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
फिर ठनेगी केजरीवाल और सक्सेना में, उपराज्यपाल ने दिए AAP से 97 करोड़ वसूलने के आदेश